पुष्कर शर्मा ने जमाया केन्या में पहला शतक।


केन्या :

केन्या में चल रही NPCA सुपर – 50 ओवर प्रतियोगिता का चौथै चरण का मैच रविवार को केन्या के ही SCLPS क्रिकेट मैदान पर SCLPS ‘A’ और रुआरका स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन नैरोबी प्रोविंशियल क्रिकेट एसोसिएशन कर रही है जो कि केन्या की राष्ट्रीय टीम का चयन करती है।

टॉस जीतकर SCLPS के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रुआरका स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत अछी नही रही और मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज जेफनिया बोल्ड हो गए। तीन नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने आए पुष्कर शर्मा उन्होंने पारी को सम्भालते हुए केनेथ विस्वा के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की मदद से रुआरका स्पोर्य्स क्लब ने अपने निर्धारित 50 ओवर्स में 340/9 रनों का विशाल लक्षय दिया।

पुष्कर शर्मा ने एक मंत्रमुक्त कार देने वाली पारी खेलते हुए 139 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 144 रन बनाए। केनेथ विस्वा ने भी उनका साथ देते हुए मात्र 81 गेंदों पे 91 रनो की पारी खेली। जवाब में उतरी SCLPS की टीम मात्र 212 रन बना कर ही ढ़ेर हो गई। रुआरका स्पोर्य्स क्लब की तरफ से पुरषोतम वेकारिया ने 4 विकेट लिए। मैच के बाद पुष्कर शर्मा को उनकी अविश्वसनीय 144 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ थे मैच के पुरस्कार से नवाजा गया और मुंबई की अंडर-16 की कप्तानी भी कर चुके है।

मैच के बाद हुई पुष्कर शर्मा से बात चीत में उन्हीने बताया कि यह उनका 50 ओवर्स एक दिवसीय फॉरमेट में व्यतिगत सर्वाधिक स्कोर है, इनका श्रेय पुष्कर ने अपने परिवार को दिया। इससे पहले उन्होंने भारत की मशहूर U-16 हर्रिस शील्ड में 261 रनों की पारी भी खेल चुके है और पुष्कर शर्मा ने इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ इन्शुरन्स का भी शुक्रिया किया।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करें

Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment