जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा गद्दी छोड़ो पैदल मार्च का आयोजन।

नोएडा |

दिनांक 9 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा 79 वर्ष पहले आज के दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो के आवाहन के तर्ज पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार ,लल्लू जी के निर्देशानुसार जि’ला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा गद्दी छोड़ो पैदल मार्च का आयोजन किया गया ।
कांग्रेसियों ने हाथ में झंडे, बैनर, लेकर महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसानों की समस्या बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ दादरी में लगभग 4 किलोमीटर का पैदल मार्च किया गया। जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की युवाओं की मजदूरों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज बढ़ती हुई महंगाई से हर वर्ग बुरी तरह परेशान हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे हर जरूरत की चीजें महंगी होकर आसमान को छू रही है। हर वर्ग की बुरी दशा है ना किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिल रहा है ना युवाओं को रोजगार व नाही नौकरियां मिल रही है।
पूरे प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है किसी भी विभाग में कोई भी व्यक्ति अपना काम कराने जाता है तो उसे भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। 9 अगस्त के दिन जैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानीयो ने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी आज उसी की तर्ज पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटाने का के लिए हर वर्ग की आवाज को मजबूत करने के लिए उनका हक दिलाने के लिए भाजपा गद्दी छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की है। जो लगातार जारी रहेगी ।
इस मार्च को जारी रखते हुए आज जेवर विधानसभा के कस्बे बिलासपुर से पैदल मार्च किया जाएगा। इस पैदल मार्च में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, सेवा दल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अशोक पंडित, नगर अध्यक्ष पुनीत मावी ,पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी ,हेमचंद्र नागर , दिनेश शर्मा ,चंद्रमल बाल्मीकि ,राजेश बसु ,नीरज शर्मा ,सेवादल जिला ,अध्यक्ष वसील अहमद , सीमा भारती, प्रकाश नागर, प्रदीप नागर, आकाश यादव, किशन शर्मा, देवेंद्र भाटी,एम.एल वर्मा ,राधा रानी, रामरति, दिनेश शर्मा, राजेश खारी,राजू खान, देवेश चौधरी ,राजपाल बाल्मीकि, नीरज शर्मा, इमरान खान, राजेश खारी, राजू खान जयनगर धर्मवीर नागर , ब्रह्मचारी नागर, गौतम साहिल खान, आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करें



Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment