सहोदया स्कूल्स कॉन्प्लेक्स एनसीआर ईस्ट के तत्वाधान में प्रबंधक / शिक्षक सम्मान समारोह किया गया।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) :

सहोदया स्कूल्स काम्प्लेक्स एन सी आर ईस्ट एवं एडूटॉक के संयुक्त तत्वाधान में ग्रेडस इंटरनेशनल स्कूल ईटा II, ग्रेटर नोएडा में प्रबन्धक/प्रधानाचार्य सम्मान समारोह के साथ सहोदया की बैठक का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता सहोदया स्कूल्स कॉन्प्लेक्स एनसीआर ईस्ट की अध्यक्षा एवं प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने की। उपदेशक एवं निदेशक, आल्पायन स्कूल, ख़ुर्जा, श्रीमान संदीप मित्तल ने इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्रीचंद शर्मा जी एमएलसी का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया।इस समारोह में एनसीआर ईस्ट सहोदया समूह ईस्ट के लगभग 70 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल के अध्यापिका श्रीमती चारु ककर ने अतिथियों का स्वागत किया। सुश्री खुशी गोस्वामी ने अपनी अग्नि प्रज्वलन मंत्र तथा सरस्वती वंदना गाकर सब को मन्त्रमुग्ध कर दिया। श्रीमती पूनम कुमार मेनडारट्टा ने अपने अनोखे अंदाज़ में कार्यक्रम के संचालन किया।

कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने में सहोदया की पी. आर. ओ. श्रीमती दीपा भट्ट, प्रधानाचार्या, नॉएडा एजूकेशनल अकैडमी, की विशेष भूमिका रही । कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्रों में बदलाव को देखते हुए समूह के द्वारा बोर्ड आधारित परीक्षाएँ एक से ज्यादा बार कराने का निर्णय लिया गया। समूह की सचिव श्रीमती गुरप्रीत सिँह ने बताया कि सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ सितंबर माह के तीसरे व चौथे सप्ताह में कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले प्रबन्धक एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि माननीय श्री श्रीचंद एम. एल. सी.(मेरठ -सहारनपुर) के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षाविदों में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ गौतबुद्ध नगर भाजपा के जिला संयोजक श्री धर्मेंद्र शर्मा, जिला सह संयोजक श्री हरीश कुमार शर्मा, जिला सह संयोजक श्री यशराज नागर तथा शिक्षक प्रकोष्ठ गौतम बुद्ध नगर भाजपा के जिला संयोजक कुलभूषण शर्मा, जिला सह संयोजक सुधीर शर्मा, जिला सह संयोजक आर पी शर्मा को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। अंत में ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय ने सब को धन्यवाद दिया।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment