ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी से कार चोरी हुई।

ग्रेटर नॉएडा(कपिल कुमार) : आज दोपहर 2:30 के करीब ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी कृष्णा हॉस्पिटल के सामने से एक जेड एक्स मॉडल की होंडा सिटी कार चोरी हो गई जिसका नंबर यू .पी 16 एस 6832 है। गाड़ी हर्ष अरोड़ा के नाम पर है। हालाकि कर के मालिक ने लिखित कंपलेंट पुलिस को सौप दी है अब प्रशासन इसपर करवाही कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment