मिहिर भोज कॉलेज में गुजर पंचायत करने की अनुमति पुलिस ने नहीं दी।

दादरी : दादरी में सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा लगाने और उसके नाम से गुर्जर शब्द हटाने का मामला बड़ा होता जा रहा है। गुर्जर समाज के लोगो ने इस मामले में महापंचायत का आयोजन करने की घोषणा की है लेकिन पुलिस ने पंचायत करने से इंकार कर दिया है। पुलिस के मना करने के बावजूद भी ग्रेटर नोएडा और दादरी के कुछ गांवों रुपरेखा तैयार की जा रही है।

मिहिर भोज कॉलेज में रविवार को आयोजित होने वाली पंचायत को लेकर एसीपी दादरी ने बताया कि किसी भी तरह की पंचायत की कोई अनुमति नहीं ली गई है। जनपद में धारा 144 लागू है, अगर किसी के भी द्वारा पंचायत करने की कोशिश की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ गुर्जर समाज के नेता ग्रेटर नोएडा और दादरी के गांवों में  समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है। पंचायत में पूरे दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी से लोगों बुलाया गया है। इसके लिए समाज के लोगों से फोन, व्हाट्सप्प फेसबुक करके सम्पर्क किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment