ग्रेटर नॉएडा : जनपद गौतम बुध नगर की दादरी तहसील के गांवों में धान की फसलें हैं। जो पोस्ट मानसून बारिश के कारण पूरी तरह है बर्बाद हो गई है जलमग्न हो गई है । जेवर दनकौर क्षेत्र से भी ऐसे ही खबरें आ रही हैं। धान उत्पादक किसान काली दिवाली मनाने को मजबूर हो गए हैं मौसम की जबरदस्त मार के कारण। राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश के साथ-साथ किसान कल्याण कृषि मंत्रालय द्वारा स्वीकृति शीघ्र मुआवजा राशि नुकसान के सर्वे की व्यवस्था की जानी चाहिए। जनपद के भाजपा नेता जो प्रतीकात्मक सांकेतिक तौर पर किसान चौपाल यात्रा निकाल रहे हैं उन्हें अपनी यात्रा को स्थगित कर अपनी ऊर्जा को किसान कल्याण के इस लोक उपकारक इस विषय में लगा देना चाहिए। बर्बाद फसल के सर्वे प्रत्येक पीड़ित किसान को वाजिब मुआवजा सुनिश्चित हो इस व्यवस्था में नियुक्त किया जाना चाहिए यह पार्टी के साथ-साथ अन्नदाता किसान की भी सच्ची सेवा होगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.