MSP और पराली पर भी होगी बात, किसानों से बोले नरेंद्र सिंह तोमर – अब तो लौट जाओ घर

नॉएडा (कपिल कुमार)
केंद्र सरकार की ओर से तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किए जाने के बाद भी किसान संगठन विरोध प्रदर्शन खत्म करने को राजी नहीं है। अब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर किसानों से अपील की है कि वह घर लौट जाएं। तोमर ने कहा, ”पीएम मोदी ने फसल विविधता, शून्य-बजट खेती और एमएसपी प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए कमिटी बनाने का ऐलान किया है। इस कमिटी में किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस कमिटी के गठन के साथ एमसएसपी पर किसानों की मांग भी पूरी हो जाएगी।

किसान संगठनों ने पराली जलाने को गैर आपराधिक बनाने की मांग की थी। सरकार ने इस मांग को भी मान लिया है। तोमर ने आगे कहा, ”तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद किसान आंदोलन को जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है। मैं किसानों से अपील करता हूं कि आंदोलन को खत्म करके घर लौट जाएं। जहां तक केस वापस लेने का सवाल है, यह राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आता है और वे ही इस पर फैसला लेंगे। मुआवजे पर भी फैसला राज्य सरकारें लेंगी।” उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए विधेयक शीत सत्र के पहले ही दिन संसद की पटल पर रखा जाएगा।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment