ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के कई ठिकानों पर आयकर का छापा।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर चल रही आयकर विभाग समेत अन्य विभागों की छापेमारी मंगलवार को भी जारी है। आयकर विभाग अखिलेश के एक और करीबी एसीई(ace) ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी (Ajay Choudhary) के चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जानकारी के अनुसार आयकर विभाग एसीई ग्रुप की कंपनियों और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार आगरा में आयकर की टीम की कार्रवाई धौलपुर हाउस, विजय नगर समेत कई प्रतिष्ठानों पर चल रही है। ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन पर आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह नौ बजे से कार्रवाई शुरू की है।

Related posts

Leave a Comment