जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र के ग्रामीणों का जीवन नरकीय चौधरी प्रेमराज भाटी।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार)

सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में नालों की सफाई नहीं होने के कारण गांवों के लोगों का जीवन नारकीय हो चुका है वहीं औद्योगिक क्षेत्र की अधिकतर सड़कें गड्ढा युक्त है जलभराव की स्थिति बनी रहती है इन समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी प्रेम राज भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के कासना इससे साइड फाइव कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में नाले ओवरफ्लो होने के कारण नालों का पानी मुख्य रास्तों एवं गांव तक पहुंच गया है जिस कारण लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं नालों का पानी स्थानीय किसानों के खेतों तक पहुंच गया है जिस कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई है। किसान की स्थिति बहुत दयनीय है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पड़ने वाले सभी नालों की प्रमुखता से सफाई होनी चाहिए। औद्योगिक क्षेत्र के टूटी हुई सड़कों का निर्माण होना चाहिए। गड्ढा युक्त सड़क होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।

संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी प्रेम राज भाटी ने बताया कि जिन जिन किसानों की फसल नाले के पानी के कारण नष्ट हुई हैं उन उन किसानों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए। अन्यथा संगठन यूपी सीडा के खिलाफ आंदोलन करेगा।
इस दौरान- सुशील प्रधान आदेश पहलवान मनोज अधाना, प्रेमी पिलवान, आदेश अधाना, वीरे अधाना, राकेश भाटी, विजयपाल भाटी आदि


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment