नेहरू युवा केंद्र संगठन ने सप्ताह समारोह का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा( कपिल कुमार)

नेहरू युवा केंद्र संगठन, गौतम बुध नगर की जिला युवा अधिकारी श्रीमती स्निग्धा सिंह जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा सप्ताह समारोह (12 जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2022 तक ) आयोजित किया जा रहा है I

12 जनवरी 2022 को 25वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव को वर्चुअल माध्यम से मनाने हेतु नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

1) भाषण प्रतियोगिता (3 मिनट ) प्रथम – अंशु सिंह, द्वितीय – पूजा शुक्ला, तृतीय – दुर्गेश राणा
2) संगीत प्रतियोगिता (3 मिनट ) प्रथम – आकांशी सोनी, द्वितीय – रक्षा कुमारी, तृतीय – कशिश राजपूत
3) नृत्य प्रतियोगिता ( 3 मिनट ) प्रथम – वर्षा शर्मा, द्वितीय – आरती एवं पूजा, तृतीय – अदिति

मुख्य अतिथि फरमूद अख्तर जी के साथ दर्शक के रूप में श्रेयांशी शरद जी, सबा हबीब जी, रोशन गुप्ता जी एवं डॉक्टर अतुल चौधरी भी उपस्थित रहे।

फरमूद अख्तर जी ने कहा की युवाओं को देश की प्रगति के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए साथी ही रोशन गुप्ता जी ने देश के लगभग 65 करोड़ युवाओं को एक साथ आने के लिए प्रेरित किया।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment