नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा बापू के शहीद दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा( कपिल कुमार)
नेहरू युवा केन्द्र गौतम बुद्ध नगर ब्लॉक बिसरख में ऑनलाइन माध्यम से बापू के शहीदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महात्मा गाँधी के बारे में बताया। यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी श्रीमती स्निग्धा सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।

साथ ही साथ कैच दी रेन पर व्यापक चर्चा की गई एवं शपथ भी ली गई की हम सब मिलकर वर्षा जल को संचयन करेंगे और भूजल स्तर को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कार्यक्रम में रक्षा कुमारी ने यह बताया की यदि वर्तमान में पानी को नहीं बचाया गया तो भविष्य में त्राहि त्राहि मचने के पुरे आसार हैं। पूजा शुक्ला ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐसी योजना बनाई है जिसके अनुसार 300 वर्ग मीटर से ऊपर के सभी आवासीय भूकंडों में वर्षा संचयन प्रणाली लगाना अनिवार्य है ।

यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र गौतम बुद्ध नगर ब्लॉक बिसरख की राष्ट्रीय स्वयं सेविका श्रीमती डौली कुमारी जी के द्वारा आयोजित किया गया।

Related posts

Leave a Comment