ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव रोजा जलालपुर में कॉलोनाइजर द्वारा विकास कार्यों के लिए आरक्षित जमीन पर भी कॉलोनी काटी जा रही है अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्दी से नहीं जागा तो उसके पास विकास कार्यों के लिए कोई जमीन नहीं बचेगी यह सब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है।
पिछले कुछ समय से कॉलोनाइजर रोजा जलालपुर गांव की जमीन पर सक्रिय है और वह गरीब और भोली भाली जनता को गुमराह करके ठग रहे हैं।
प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इस कारण से इनके हौसले बुलंद है और इन्हें किसी का भी डर नहीं है बेखौफ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं हमारी प्राधिकरण के अधिकारियों से ही मांग है कि जल्द से जल्द इस अवैध निर्माण को रोका जाए जिससे कि भविष्य में विकास कार्य हो सके और गरीब व भोली भाली जनता को इनके चंगुल में फंसने से बचाया जा सके।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.