केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के एडमिशन के लिए आज से शुरू रजिस्‍ट्रेशन।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार)

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2022, आज 28 फरवरी से कक्षा 1 के रजिस्‍ट्रेशन के साथ शुरू होगा. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म माता-पिता द्वारा KVS के एडमिशन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जमा किए जा सकते हैं. केन्द्रीय विद्यालय के लिए कक्षा 1 का पंजीकरण आज शुरू हो गया है और 21 मार्च, 2022 को शाम 7 बजे समाप्त होगा.

केंद्रीय विद्यालय ने कहा, जिस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 के लिए एडमिशन मांगा गया है, उस शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च को बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए. 1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चों पर भी एडमिशन के लिए विचार किया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment