ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार)
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विज्ञान से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि जिम्स के निर्देशक डॉक्टर (ब्रिगेडियर) राकेश कुमार गुप्ता,एडवोकेट तथा अभीवीरा सोसाइटी की संस्थापक एवं समाज सेविका दीपिका उपाध्यायतथा प्रसिद्ध शिक्षाविद सुमिता दास, एडवोकेट आर. के. ऊषा जी, फादर सेबेस्टियन तथा विद्यालय की निर्देशक डॉक्टर रोया सिंह थे। विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में पूसा वैज्ञानिक डॉ पी. चीना चावला, वरिष्ठ रसायन विज्ञान अध्यापिका श्रीमती नीतिका दुग्गल तथा इनोवेशन एंटररप्रेनर श्री अभिजीत गुहा थे। जैसा कि हम जानते हैं कि संगीत का आधार विज्ञान है और संगीत बिना विज्ञान के तथा विज्ञान बिना संगीत के अधूरा है तो यह कार्यक्रम स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध वैज्ञानिकों को भी समर्पित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन ढोंगी साधुओं तथा तांत्रिकों का भी पर्दाफाश किया गया जो विज्ञान का ही सहारा लेकर निर्दोष जनता को अपने जाल में फंसाते हैं। इसके अलावा एलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के सही प्रबंधन की उपयोगिता समझाते हुए एक नाटक का भी आयोजन किया गया। ‘मेरा अपशिष्ट– मेरी जिम्मेदारी परियोजना के अंतर्गत विद्यार्थियों ने ठोस,तरल तथा ई वेस्ट पर भी प्रकाश डाला। प्री प्राइमरी कक्षा के छोटे छोटे बच्चों ने भी विज्ञान के प्रयोग किए । प्राइमरी के छात्रों ने परिवहन का विकास तथा सौरमंडल के मॉडल द्वारा विज्ञान समझाया। कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थींयों ने संचार का विकास दिखाया तथा कोडिंग द्वारा चलता फिरता रोबोट बनाया। स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमति अदिति बासु रॉय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा दर्शकों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना तथा अंध विश्वास से लड़ना, विज्ञान के प्रयोग द्वारा सीखने की क्षमता को बढ़ाना और विज्ञान के मार्ग पर चलके देश को आगे बढ़ाना था।