पेट्रोल-डीजल और CNG के दाम रोज बढ़े रहे है, 16 दिनों में 10 रुपये महंगा हो गया तेल।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार)

आज फिर ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बढ़ोतरी है. इसके साथ ही नॉएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये के पार चली गई है. डीजल भी 96 रुपये के ऊपर बिक रहा है. और CNG भी 70 के पास पहुँच गयी।

बता दें कि 22 मार्च, 2022 से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होनी शुरू हुई है. इसके पहले लगभग साढ़े चार महीने पहले तेल स्थिर चल रहा था. इतनी बढ़ोतरी देखने के बाद पेट्रोल-डीजल दोनों ही एक लीटर पर 10 रुपये महंगे हो चुके हैं और CNG लगभग 15 से ज्यादा।

Related posts

Leave a Comment