दादरी (कपिल कुमार)
दादरी तहसील में आपको नए-नए कारनामे देखने को मिलेंगे, वह कुछ लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो कि बिना तनखा के नौकरी कर रहे हैं, उन लोगों का ना तो किसी हाजिरी रजिस्टर में नाम है, ना ही उन्हें सरकार से कोई तनखा मिलती है लेकिन फिर भी वह 8 से 10 लोग बेरोकटोक वहां नौकरी कर रहे हैं।
तहसील का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है खतौनी पर आदेश चढ़ाना, लेकिन क्या आप जानते हैं आप की खतौनी पर आदेश कौन चढ़ा रहा है, चौंकिए मत दादरी तहसील के बड़े बड़े अधिकारियों को भी नहीं पता, उनके पास भी इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है, जबकि खतौनी पर आदेश चढ़ाना पूरी तहसील का सबसे महत्वपूर्ण काम है, दादरी तहसील में आपकी जमीन के सबसे महत्वपूर्ण कागज के साथ खिलवाड़ हो रहा है, दादरी तहसील में दिन प्रतिदिन जो घोटाले उजागर हो रहे हैं उनके पीछे यह प्राइवेट लोग, यह लोग सिर्फ रिश्वत के पैसे पर नौकरी कर रहे हैं, इनमें से कुछ लोग करोड़ों रुपए की संपत्ति बना चुके हैं।
दादरी तहसील में यह खेल किस अधिकारी के संरक्षण में पर चल रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए, दादरी तहसील में आपको तहसीलदार और एसडीएम का मिलना आपकी किस्मत के ऊपर है किस्मत अच्छी होगी तभी आप उनसे मिल सकते हैं, लखनऊ या प्रयागराज ही गए हुए बताए जाते हैं।
जिलाधिकारी गौतम बुध नगर को दादरी तहसील की जांच करनी चाहिए, अनऑथराइज्ड लोगों को यहां से हटाना चाहिए, उन्हीं के कारण है भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है, सरकारी अधिकारी इन प्राइवेट लोगों से ही भ्रष्टाचार कराते हैं, दादरी तहसील के तहसीलदार और एसडीएम की भूमिका की जांच हो और उन पर भी कार्रवाई हो।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.