ग्रेटर नोएडा( कपिल कुमार)
दहेज एक अभिशाप निवारण संगठन परिवार गौतम बुध नगर द्वारा दहेज जैसी सामाजिक कुप्रथा जो समाज में एक दानव का रूप ले चुकी है और असंख्य बेटियों को निगल चुकी है, उसके उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। इस जन जागरण के तहत दिल्ली एनसीआर के 1 दर्जन से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभा एवम वैचारिक गोष्ठी आयोजित की गई है। दहेज मुक्त सादगी से विवाह करने वाले अनेक परिवारो को घर घर जाकर सम्मानित किया गया है ।दहेज एक अभिशाप निवारण संगठन परिवार दिनाक 8 मई 2022 को लोनी गाजियाबाद क्षेत्र के बाहुल्य गुर्जर समाज के छः गांवों, निठौरा, चिरोड़ी, गनौली, गढी सिरौरा, रिस्तल, भूपखेडी आदि गावो में गई। इन सभाओं का संचालन मास्टर मनमिनदर भाटी श्यौराजपुर ने किया और संस्थापक सदस्य श्री सोबिंदर कसाना रिस्तल,बहन ममता भाटी ग्रेटर नोएडा,श्री मनोज नागर दुजाना,श्री राजवीर पीलवान, श्री सन्तराम अछवाना,रोहित नेता जी निठौरा,हातम प्रधान गनौली, मोनू बैसला,देवराज प्रधान गढी,रमन कसाना सिरौरा, कुलदीप बैंसला, चिरौडी ,रवि चौधरी प्रमुख वक्ता रहे जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किये।
समाज को अवगत हो कि दहेज के विरुद्ध लड़ाई में गुर्जर परिवार बढ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। समाज के 100 से अधिक परिवारों ने दहेज मुक्त विवाह किए हैं तथा अनेकों परिवारों ने कर्जा मुक्त,दहेज रहित विवाह करने का संकल्प लिया है। आगामी दिनांक 15 मई 2022 स्थान ग्रेटर नोएडा समय सुबह 10 बजे ऐसे ही जागरूक युवाओं व प्रबुद्ध परिवारों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित करने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बननें और दहेज मुक्त समाज की संस्थापना में अपना योगदान दें।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.