ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में है दलालों का बोलबाला, देर रात तक क्या काम होता है?

ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार)

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर अधिकारी दे, इन सवालों के जवाब:-

  • शाम 6:00 बजे के बाद देर रात तक क्या काम होता है?
  • ये कौन लोग हैं जिनसे अधिकारी घिरे रहते हैं?
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में रोजाना आने जाने वालों की एंट्री क्यों नहीं होती?
  • ये लोग रोजाना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्यों आते हैं?
  • ये लोग अधिकारियों के पास हर समय क्यों बैठे रहते हैं
  • दलालों की हर फाइल तक पहुंच कैसे हैं?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दलालों का बोलबाला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है आम लोग कहते हैं बिना दलालों के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कोई भी काम नहीं करते हैं, यहाँ दलाल ही अधिकारियों से रिश्वत की सेटिंग करते हैं उसी के बाद उनके काम होते हैं ज्यादातर अधिकारी दलालों से गिरे होते हैं दलालों की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के ऑफिसों में बिना रोक-टोक के एंट्री है।

यह लोग (दलाल) अपने आप को नेता, पत्रकार, समाजसेवी, या किसी बड़े नेता के भाई भतीजे बताते हैं लेकिन असल में यह लोग कुछ नहीं होता यह सिर्फ दलाल होते हैं, अधिकारी इन्हीं से रिश्वत की कमाई करते हैं।

संपत्ति विभाग, नियोजन विभाग और 6 परसेंट में बिना दलाल के नहीं होता कोई काम।

संपत्ति विभाग, नियोजन विभाग ओर 6 परसेंट के अधिकारी बिना दलालों के कोई काम नहीं करते हैं सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इन विभागों में है रात तक दलाल इन विभागों में मौजूद रहते हैं इन विभागों के अधिकारी आम आदमी से बात नहीं करते हैं और ना ही उन्हें सही जानकारी देते हैं बल्कि बाहर घूम रहे दलालों के बारे में बता देते हैं

शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्राधिकरण दफ्तर में मौजूद होते हैं दलाल और अधिकारी।

प्राधिकरण कार्यालय में शाम 6:00 बजे के बाद दलालों की मौजूदगी बढ़ जाती है प्राधिकरण के अधिकारी कार्यालय में देर तक इसीलिए रहते हैं दलालों के साथ उनकी बात हो सके, रिश्वत का लेनदेन हो सके, रात के समय में सैकड़ों गाड़ी प्राधिकरण की पार्किंग में खड़ी होती है यह सभी ज्यादातर दलालों की होती है।

शनिवार और रविवार दलालों के लिए रिजर्व

प्राधिकरण के अधिकारी छुट्टी के दिन भी कार्यालय में आते हैं इस दिन ये लोग सिर्फ भ्रष्टाचार के काम करते हैं उनके पास यह दलाल होते हैं जो उनके लिए यह काम ले करके आते हैं, शनिवार और रविवार आम आदमी का कोई काम नहीं होता है प्राधिकरण में, ये दो दिन अधिकारियों ने दलालों के लिए रिजर्व कर रखे हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इस पर संज्ञान लेना चाहिए, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और दलालों के गठजोड़ को तुरंत तोड़ना चाहिए जो जो अधिकारी उनसे मिले हुए हैं हम को सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए।

Related posts

Leave a Comment