ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हर स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सख्त आदेश पर कॉलोनाइजरो को भू माफिया घोषित कराने के लिए लिस्ट बनाई गई थी लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी इसमें भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में सैकड़ों की संख्या में कॉलोनियों बनाई जा रही है लेकिन नाम सिर्फ चंद लोगों के दिए जा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की जिन जिन कॉलोनाइजरओ के साथ साठगांठ है उनके नाम आपको लिस्ट में देखने को नहीं मिलेगा, जो लिस्ट बनाई गई है उसमें इस बात का खास ध्यान रखा गया है जिन लोगों के साथ अधिकारी मिले हुए हैं उनको कोई परेशानी ना हो, अगर हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश को समझे, तो जो भी लोग कालोनिया काटकर प्लॉट और विला बेच रहे हैं वे सभी भू माफिया घोषित होने चाहिए, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी अपने चहेते लोगों को बचाना चाहते हैं।
तिलपता, सादुल्लापुर, खोदना, कैलाशपुर, सैनी, सुनपुरा, खेड़ी, तुस्याना, मिलक, आमका आदि गांवों में से सिर्फ चुनिंदा लोगों के भू माफिया लिस्ट में नाम दिये है बाकी लोगों को क्यों छोड़ दिया गया, क्या सांठगांठ है प्राधिकरण के अधिकारी जवाब दे?
