ग्रेटर नोएडा
हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत सरोवर अभियान के तहत प्रत्येक जिले में 75 तालाबो को पुनर्जीवित करने हेतु राज्य सरकारों को आदेश दिया है। मुहिम को अमल में लाने के लिए सभी सरकारों ने कमर कसर ली है और तालाबों का चिन्हीकरण शुरू कर दिया है। पिछले 15 दिनों में उत्तर प्रदेश में कई सौ तालाबों पर बुलडोजर चला कर उन्हें अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। जनपद में भी कई ऐसे तालाब है जो पहले काफी बड़े थे लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण अब सिर्फ छोटे गड्ढे नजर आते हैं। ऐसा ही एक तालाब गांव डाढ़ा में भी है जो कागजों में एक हेक्टेयर से भी ज्यादा का है लेकिन मौके पर सिर्फ कुछ 3 हजार वर्ग मीटर ही शेष बचा है, और अगले कुछ वर्षों में हो सकता है यह भी खत्म हो जाये। गाँव के जागरूक लोग समय समय पर अतिक्रमण को हटाने की मांग करते आये हैं लेकिन योगी जी के बुलडोजर की खबर आते ही फिर से उम्मीद जगने लगी है।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ गांववासियों ने बताया कि तालाब पर पूरी एक कलोनी बसने की संभावना है यदि समय पर नही रोका गया तो भविष्य में तालाब का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
डाढ़ा गाँव का तालाब अवैध अतिक्रमण का भेंट चढ़ा।
