राजस्थान के चूरू में युवती से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर। राजस्थान में चूरू जिले के रतनगढ़ में 25 वर्षीय युवती का अपहरण कर पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। युवती को नौ दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। इस मामले में पीड़िता के स्वजनों की रिपोर्ट के आधार पर एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला थाना अधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि पीड़िता सड़क पर बने डेरे में रहती है। वह 17 मई की रात को अपने स्वजनों के साथ सो रही थी।रात करीब एक बजे गांव के ही जगदीश,प्रकाश,दौलत,गोपाल,बल्लूका और जड़ाव देवी एक गाड़ी लेकर आए और उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज
उसके बाद पीड़िता का अपहरण कर अपनी गाड़ी में ले गए। पीड़िता को झुंझुनूं जिले के नरहड़ में ले जाकर पांच लोगों ने नौ दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। इस काम में जुड़ाव देवी ने सहयोग किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शौच के बहाने 25 मई को आरोपितों के कब्जे से निकल कर अपने घर पहुंची। घर पहुंचकर उसने पूरे प्रकरण की स्वजनों को जानकारी दी। इस पर पीड़िता के पिता रामरख व भाई राम ने महिला पुलिस थाने जाकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
थाना अधिकारी ने बताया कि नामजद आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह जांच की जा रही है कि पीड़िता को जब आरोपित उठाकर अपने साथ ले गए तो उसके स्वजनों को कैसे जानकारी नहीं मिले,क्या उस समय आवाज नहीं हुई थी। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि पीड़िता के आरोपितों के कब्जे से निकल कर घर पहुंचने से पहले उसके स्वजनों ने रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं करवाई थी।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment