नई दिल्ली: पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम करीब चार बजे हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि हत्या में तीन हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि उन्होंने एके-47 राइफल का नाम नहीं लिया। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। बिश्नोई के करीबी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि यह दो गैंग के टकराव का मामला है। मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम शिअद नेता विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में आया था। यह घटना उसी की प्रतिक्रिया मानी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि मूसेवाला के पास पंजाब पुलिस के चार कमांडो सुरक्षा में तैनात थे। जिनमें से दो को वापस ले लिया गया था, लेकिन उनके पास दो कमांडो की सुरक्षा थी, जिन्हें मूसेवाला आज अपने साथ नहीं ले गए थे।
पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें। मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के लिए कह दिया गया है। मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। IG रेंज के अलावा SSP मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं। सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया। यह आपसी रंजिश का मामला लगता है।
फरीदकोट आइजी पीके यादव ने कहा कि हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भागे हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं जिस पर हम तहकीकात कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसमें गिरफ़्तारियां कुछ मिलेंगी। हमने SIT भी गठित की है जो रोज़ इस मामले में जांच करेंगी।
पंजाब और दिल्ली के सीएम ने दी श्रद्धांजलि
पंजाब के सीएम भगवंत मोन ने कहा कि मैं इस घटना से स्तब्ध हूं। जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ हैं। लोग शांति बनाए रखें। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘सिद्धू मूसेवाला का कत्ल बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है। पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। मेरी विनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें’।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.