-जून माह में सभी जगह झूले लगा देने का लक्ष्य
-झूलों पर 70 लाख रुपये खर्च होने का आकलन
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के 25 सेक्टरों के पार्काें में झूले लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस माह के अंत तक इन सेक्टरों के पार्कों में झूले लगा देने का लक्ष्य है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल के कमिश्रनर सुरेन्द्र सिंह ने रिहायशी सेक्टरों के पार्कों में झूले लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि यहां के बच्चे इन पार्कों में जाकर झूले का आनंद ले सकें। उद्यान विभाग ने इस पर अमल करते हुए झूले लगवाने शुरू कर दिए हैं। सेक्टर 36, गामा वन व टू, ईटा वन, जीटा वन, स्वर्णनगरी, सिग्मा टू, डेल्टा टू व थ्री, पाई वन व टू, म्यू वन व टू, ओमीक्रॉन वन, टू, थ्री व वन ए, ज्यू वन, टू व थ्री, चाई फोर, फाई थ्री, पी टू, पी थ्री व पी फोर में झूले लगवाने जा रहा है। इन सेक्टरों के पार्काें में जरूरत के हिसाब से मिनी स्लाइड, डबल आर्क स्विंग, डीलक्स स्लाइड, मल्टी सीटर सी-सॉ और एस. ब्रिज लैडर लगाए जाएंगे। इन पर करीब 70 लाख रुपये खर्च होने का आकलन है। उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि झूले लगाने शुरू कर दिए हैं। इस माह के अंत तक इन सेक्टरोें के सभी पार्कों में झूले लगा दिए जाने का लक्ष्य है। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि पार्क सिर्फ सुबह-शाम सैर करने के लिए ही नहीं होने चाहिए, बल्कि इन्हें फिटनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाना चाहिए, ताकि लोग यहां बड़ी तादात में घूमने-फिरने के साथ ही ओपन जिम से अपनी फिटनेस भी बना सकें और बच्चे झूलों का आनंद ले सकें।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.