नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास देहू में 17वीं सदी के संत तुकाराम महाराज को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंबई में क्रांतिकारियों की गैलरी का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में हिस्सा लेंगे। वहीं, सोमवार को राहुल गांधी से 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की। ईडी आज फिर राहुल गांधी से पूछताछ करेगा।
यूपी में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल 337 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह 7 बजे तक कुल 337 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से प्रयागराज से 92, सहारनपुर से 83, हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कुल 13 FIR दर्ज की गई है।
आज होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है।
आज फिर होगी राहुल गांधी से पूछताछ
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दो दौर में 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। ईडी ने राहुल को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.