नोएडा (कपिल कुमार)
नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में आने वाले गांव सौहरखा जाहिदाबाद में हिंडन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है जबकि डूब क्षेत्र में पक्का निर्माण करने पर प्रतिबंध है जिला प्रशासन ने डूब क्षेत्र की रजिस्ट्री और जीपीएस दोनों पर रोक लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध कॉलोनी लगातार काटी जा रही है।
राम वाटिका के नाम से गांव सौहरखा जाहिदाबाद में हिंडन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में खसरा नंबर: 568 और 591 पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है गरीब और भोली भाली जनता को गुमराह करके यह प्लॉट बेचे जा रहे हैं कॉलोनाइजर द्वारा लोगों को फ्री होल्ड जमीन बताकर के यह प्लॉट बेचे जाते हैं जबकि नोएडा में कोई भी जमीन फ्री होल्ड नहीं है कॉलोनाइजर गरीब और भोली भाली जनता की जीवन भर की पूंजी को लूट रहे। इनको ना तो नोएडा प्राधिकरण और ना ही जिला प्रसासन का कोई डर है ये लोग बैखौफ अपने काम को अंजाम दे रहे है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण किया जा रहा है नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी है कि गरीब और भोली भाली जनता को लूटने से बचाए, अवैध निर्माण करने वाले कॉलोनाइजर के ऊपर कार्यवाही करें अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए, डूब क्षेत्र में कोई भी पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता है जबकि यह कॉलोनाइजर तो लोगों के सरेआम लूट रहे हैं।
हम नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी से यह मांग करते हैं कि डूब क्षेत्र में हो रहे इस अवैध निर्माण को जल्द से जल्द गिराया जाए जिससे कि गरीब जनता को लूटने से बचाया जा सके और अवैध निर्माण करने वाले कॉलोनाइजर को भूमाफिया घोषित किया जाए और एफ आई आर दर्ज हो।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.