धरने पर बैठे कार्यकर्ता, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
ग्रेटर नोएडा ।
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी भी खड़ी हो गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जेवर तहसील का घेराव करने जा रहे गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं को पुलिस बल ने साबौता कट के पास रोक लिया। काफी प्रयास के बाद भी आगे नहीं बढ़ने दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता वहीं पर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
रालोद जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। चार साल के बाद नौजवान सड़कों पर बेरोजगार होकर घूमेगा। रालोद की मांग है कि सेना में पिछले तीन साल से रुकी हुई भर्ती को तत्काल प्रारंभ किया जाए। साथ है कि जिन युवाओं की कोरोना के कारण उम्र निकल गई है, उनको सरकारी नौकरियों में 5 वर्ष की छूट दी जाए। सरकारी विभागों में जितनी भी रिक्तियां हैं, उनको तुरंत भरा जाए। युवाओं को बिना बैंक गारंटी के व्यापार करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिसकी औपचारिकताएं न के बराबर हो।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि मांग पूरी न होने पर युवाओं की मांगों को पूरा कराने के लिए जन जनांदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता अजीत दौला, इंद्रवीर भाटी, सुधीर चौधरी, ओमकार नागर,
गीता निगम, सतवीर, जनार्दन भाटी, चौधरी हरवीर सिंह, देवव्रत चौधरी, डब्बू चौधरी, नवाब तेवतिया, संतराम भाटी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.