नोएडा
दादरी तहसील में तैनात नोएडा के नायब तहसीलदार ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रामनिवास यादव के साथ अभद्रता की है यह आरोप लगाते हुए नोएडा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से शिकायत की है रामनिवास यादव ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसे देखकर लग रहा है कि नायब तहसीलदार सचिन पवार अपना आपा खो बैठे
नायब तहसीलदार ने भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रामनिवास यादव से कहा “तू होगा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष, तेरी नेतागिरी घुसपैठ दूंगा, जाकर बोल जिला अध्यक्ष विजय भाटी और मनोज गुप्ता से, यहां सचिन पवार बैठा हुआ है, जब मैं अपनी पर आऊंगा तो कोई भाजपा नहीं बचा पाएगी” यह पूरा वीडियो यादव ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए दी है
रामनिवास यादव मूल रूप से नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव के रहने वाले हैं उनकी जमीन हैबतपुर गांव में भी है मौके पर यह जमीन कम है जिस की पैमाइश करवाने के लिए उनके पिताजी ने कई बार दादी तहसील में आवेदन किया, 22 जून दोपहर लेखपाल सरजीत सिंह का फोन आया उन्होंने बताया कि आप की जमीन की पैमाइश करने नया तहसीलदार सचिन पवार आए हैं आप खेत पर आ जाइए, जब यह लोग खेत पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला, कॉल करके पूछा तो बताया गया कि हम लोग गौर सिटी चौराहे पर पुलिस चौकी में बैठे हैं
रामनिवास यादव ने नायब तहसीलदार पर आरोप लगाया है कि नायब तहसीलदार ने मेरे पिताजी से पैमाइश करने की एवज में ₹100000 की रिश्वत की मांग की और मेरे पिताजी के मना करने के बाद नायब तहसीलदार सचिन पवार बुरी तरह बिखर गई नायब तहसीलदार ने मेरे पिताजी के साथ अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गए
महानगर अध्यक्ष रामनिवास यादव ने शिकायत में कहा है कि नायब तहसीलदार ने मेरे साथ भी गाली गलौज की है जब मैंने उन्हें बताया कि मैं बीजेपी नोएडा महानगर अध्यक्ष हूं तो आग बबूला हो गए और गाली गलौज पर उतर आए और अब बीजेपी नोएडा महानगर अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा है कि मुझे नायब तहसीलदार और सब इंस्पेक्टर से जान का खतरा है यह दोनों अधिकारी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं और मुझे फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी
जिला अधिकारी ने कहा है “प्रकरण संज्ञान में आया है भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव की शिकायत पर जांच करने के आदेश दादरी के एसडीएम को दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी”