दहेज एक अभिशाप निवारण संगठन परिवार ने ग्राम चौना में संगठन की विचारधारा से अवगत कराया।

ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार)

दहेज एक अभिशाप निवारण संगठन परिवार ने ग्राम चौना में एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों की किसानो की सभा के बीच जाकर किसानो को अपने संगठन की विचारधारा से अवगत कराया और दहेज एवं फिजूलखर्ची व दिखावे को बन्द करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर मनमिनदर भाटी व अध्यक्षता बाबा परमाल खारी ने की और मुख्य अतिथि चेयरमैन जिला हापुड़ रेखा हूण नागर रहीं। प्रमुख वक्ता किसान नेता पहलवान सुखबीर खलीफा ने अपने अभिभाषण में मातृशक्ति के त्याग, समर्पण एवम नैतिक मूल्यों का गौरव गान किया। दहेज के कारण बर्बाद हो रहे समाज के लिए लालच को त्याग कर पढी लिखी, संस्कारी बेटी घर में लाने का आग्रह किया।
मुख्य अतिथि रेखा नागर चेयरमैन हापुड ने कहा कि समाज से दहेज जैसे राक्षस को समाप्त करने के लिए दहेज एक अभिशाप निवारण संगठन परिवार का आभार व्यक्त किया और स्वयं भी उन्होने संकल्प लिया कि अपने बच्चों की शादी में वह ना दहेज लेंगी ना देंगी। उनके साथ सुदेश खारी व मिनतेश खारी ग्राम गिरधरपुर ने भी संकल्प लिया। टीम की संस्थापक सदस्य निर्मल डेढा ने संगठन के उद्देश्य, लक्ष्य और कार्यशैली से उपस्थित जनसमुदाय को परिचित कराया।

ममता भाटी जी ने कहा जो पैसा हम दहेज मै लगाते है वह पैसा बच्चो की उच्च शिक्षा व अच्छा खिलाड़ी बनाने के लिये लगाना चाहिए। इस समारोह का मुख्य आकर्षण संगठन से प्रेरणा लेकर चौना गांव के देवेन्द्र खारी ने अपने डाक्टर बेटा प्रवीण खारी का रिश्ता गाँव नियाना से राजकुमार भाटी की बेटी डाक्टर कोमल भाटी से एक रूपये से तय किया। दोनों परिवारों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उदल आर्य, महीपाल खारी, राजू फौजी, पंकज खारी, विजयपाल खारी उपस्थित रहे। दहेज एक अभिशाप निवारण संगठन की ओर से सोबिंदर कसाना, चौधरी वीर सिंह, माननीय सुखपाल अंबावता, एडवोकेट सीमा चौधरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ग्राम चौना की इस मीटिंग का प्रमुख आकर्षण भारी संख्या में मातृ शक्ति, युवाओं और बालिकाओं की उपस्थिति रही। दिल्ली से शिरकत करने वाली प्रमुख सदस्या ऊषा देवी, आशा बैसोया, सुभाष वती, बलेश वती रही। सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों का अनुमोदन किया।

Related posts

Leave a Comment