जनहित कार्यों में सुस्त GNIDA के नियोजन विभाग, ग्रेनो वेस्ट में 6 सालों से FOB अटका।

ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130m रोड और 60m NH24 लिंक रोड क्षेत्र के दो सबसे व्यस्त रोड हैं। दोनों ही मार्गों के किनारे कई मॉल और रिहायसी सोसाइटियाँ बसी है। दिन के किसी भी समय सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने हेतु इन व्यस्त सडकों को ट्रैफिक के बीच पार करना बहुत ही जोखिम भरा होता है। ग्रेनो वेस्ट निवासी 130m रोड और 60m NH24 लिंक रोड पर विभिन्न सोसाइटियों के सामने फुट ओवर ब्रिज बनवाने की माँग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 2015-16 से कर रहे लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अभी तक ग्रेनो वेस्ट में एक भी फुट ओवर ब्रिज बनवाना मुनासिब नहीं समझा।

2016 में प्राधिकरण के तरफ से 24/08/2016 का लिखित जवाब मिला था कि ग्रेनो वेस्ट में फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए 04/08/2016 को लोकेशन चिन्हित करने के लिए नियोजन विभाग को पत्र जारी किया गया था। वहीं 2022 में प्राधिकरण के तरफ से 30/06/2022 को जारी पत्र में फिर से वही बात दोहराई गयी है। कुल मिलाकर ग्रेनो वेस्ट में फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रस्ताव व अन्य जरुरी स्वीकृति की फाइल पिछले 6 साल से नियोजन विभाग में अटकी पड़ी है।

फुट ओवर ब्रिज निवासियों की सहूलियत और सुरक्षा हेतु अतिआवश्यक है परन्तु क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का नियोजन विभाग 6 साल बीतने के बाद भी जरुरी कार्यवाही नहीं कर पाया? ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 2016 और 2022 का पत्र तो यही बता रहे कि फुट ओवर ब्रिज का कार्य नियोजन विभाग के कामचोरी और निकम्मेपन की वजह से रुका पड़ा है। जहाँ एक ओर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का नियोजन विभाग अपने निजी लाभ और बिल्डरों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए बिना निरीक्षण बिल्डरों को OC/CC जारी कर देता है वहीं दूसरे ओर वही विभाग जनहित के कार्यों में इतना नाकारा और कामचोर बन जाता है?


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment