बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी स्मृति स्तंभ तैयार, PM मोदी करेंगे अनावरण

पटना। बिहार विधानसभा की ऐतिहासिक इमारत की एक सदी होने के उपलक्ष्य में विधानसभा परिसर में राज्य के प्रतीक को दर्शाने वाली भव्य कांस्य प्रतिमा के साथ एक स्मृति स्तंभ का 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनावरण करेंगे। देश की आजादी के पहले बनी इस इमारत के केंद्रीय पोर्टिको के सामने एक बगीचे में लगाए गए लंबे स्तंभ को कारीगर रविवार की सुबह अंतिम रूप दे रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी प्रधानमंत्री की मेजबानी के लिए तैयार हैं और 12 जुलाई को बिहार विधानसभा परिसर में उनके दौरे के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री विधानसभा इमारत के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। यह स्तंभ 40 फुट ऊंचा है, जिसमें जैसलमेर के पत्थर से ढका 25 फुट का ढांचा और 15 फुट की कांस्य प्रतिमा शीर्ष पर है।’’
उन्होंने कहा कि कांस्य मूर्तिकला बिहार के प्रतीक को दर्शाती है। इसमें एक बोधि वृक्ष भी है जिसकी शाखाओं पर मालाएं लटकी हुई हैं। इसमें दो स्वास्तिक चिह्न भी हैं। ऐतिहासिक प्रतीक का उपयोग बिहार सरकार के प्रतीक चिह्न के रूप में किया जाता है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पेड़ में पत्तियों की संख्या प्रतीकात्मक रूप से विधानसभा (243) और विधान परिषद (75) दोनों के सदस्यों की संयुक्त शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है। इसकी नौ शाखाए हैं जो बिहार के नौ प्रशासनिक विभागों को दर्शाती हैं।’’ शताब्दी स्तंभ की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल 21 अक्टूबर को रखी थी। राष्ट्रपति ने बोधि वृक्ष का एक पौधा भी लगाया था, जो अब रस्मी स्तंभ के सामने खड़ा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम को बिहार विधानसभा परिसर पहुंचेंगे और शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। वह रिमोट कंट्रोल के जरिए बिहार विधानसभा संग्रहालय और बिहार विधानसभा अतिथि गृह की आधारशिला भी रखेंगे। इस अवसर पर योजना के तहत विधानसभा की ऐतिहासिक यात्रा पर एक किताब का विमोचन भी किया जाएगा।’’


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment