कराची में भारत के चार्टर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एक दर्जन यात्री थे सवार

इस्लामाबाद। भारत के एक चार्टर विमान के सोमवार को पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करने की सूचना है। इस पर एक दर्जन यात्री सवार थे। जियो न्यूज के अनुसार, चार्टर विमान ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। यह दोपहर लगभग 12 बजे कराची हवाई अड्डे पर उतरा। कराची में उतरने के कुछ ही समय बाद यह विमान यहां से उड़ान भरकर कहीं और चला गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह विमान कराची हवाई अड्डे पर क्यों उतरा। विगत माह भी भारत के दो विमान कराची हवाई अड्डे पर उतरे थे।
17 जुलाई को भी घटी थी ऐसी घटना
जुलाई की शुरुआत में भी ऐसी एक घटना सामने आई थी। शारजाह से हैदराबाद जाने वाली एक उड़ान ने 17 जुलाई को कराची जिन्ना के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक तकनीकी समस्या के कारण आपातकालीन लैंडिंग की। जिसके बाद कराची हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान की जांच की गई।
दिल्ली-दुबई फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि 5 जुलाई को स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट को भी कराची की ओर मोड़ना पड़ा था, क्योंकि पायलटों ने विमान के एक ईंधन टैंक में ईंधन की कमी पाई थी। हालांकि बाद में पता चला था कि विमान में ईंधन इंडिकेटर लाइट खराब थी। पिछले दो विमान कराची हवाई अड्डे पर दो सप्ताह के अंतराल में उतरे थे। द न्यूज ने बताया कि एक महीने के भीतर यह तीसरा ऐसा मामला है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment