ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले इमलिया गांव के बरसात दलेलगढ़ चौराहे पर स्कूली बच्चों एवं यात्रियों को बैठने के लिए टीन शेड एवं कुर्सियों की लगवाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव इमलियाका से बरसात दलेलगढ़ एवं बिलासपुर मार्ग पर कार्य चल रहा है जो कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया जा रहा है इमलिया गांव के चौराहे पर स्कूल बस एवं यात्री खड़े होते हैं उन्होंने बताया चौराहे पर टीन शेड एवं पत्थर की चार कुर्सी की व्यवस्था हो जाए तो स्कूली बच्चों एवं बड़े बुजुर्ग यात्रियों को बैठने में आसानी एवं सुविधा रहेगी। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इमलिया चौक से बरसात की तरफ जाने वाली सड़क पर कार्य चल रहा है जिस सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग लगाई जा रही हैं सड़क के पश्चिम दिशा में खाली पड़ी 55 मीटर जमीन पर इंटरलॉक टाइल्स लग जाए तो वहां की सुंदरता बढ़ जाएगी एवं गंदगी हट जाएगी। चौराहे के आसपास फूल के पौधे रोपित करने आदि की मांग को लेकर अपर मुख्य कार्यपालक प्रेरणा शर्मा को पत्र सौंपा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.