सिकंदराबाद
जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए जल वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन का जोखाबाद से सिकंदराबाद तहसील परिसर तक पैदल मार्च को रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र कुमार एवं एसडीएम राकेश कुमार सिकंदराबाद धरना स्थल पर पहुंच गए और धारा 144 का हवाला देते हुए पैदल मार्च करने के लिए मना किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले चल रहे आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं विरोध दर्ज करते हुए सिर्फ 10 दिन में सभी मांगों को मानने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र दोनों अधिकारियों को सौंप दिया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में जल वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से ग्रामीणों का जीवन मुहाल हो चुका है। केमिकल की फैक्ट्रियों से केमिकल युक्त पानी को खुले में छोड़ा जा रहा है फैक्ट्रियों की चिमनी से निकलता हुआ काला धुआं लोगों को सांस लेने एवं आंखों में दिक्कत पैदा कर रहा है स्थिति इतनी भयानक हो चुकी है कि क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों में विभिन्न प्रकार के रोग होने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रेम राज भाटी ने बताया कि पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि फैक्ट्रियों के निकलने वाले दूषित जल से किसानों की नष्ट हुई फसल का फसल की कीमत के अनुरूप मुआवजा दिया जाए। जिन किसानों की भूमि पर उद्योग स्थापित हुए हैं उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए एवं क्षेत्र के युवाओं को 75% योग्यता अनुसार रोजगार दिया जाए। सभी फैक्ट्रियों को एनजीटी एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण विभाग के मानकों के अनुसार चलाया जाए। औद्योगिक क्षेत्र से गांव को जोड़ने वाली सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं सड़कों का पुनर्निर्माण तत्काल किया जाए। उन्होंने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर आज पैदल मार्च था लेकिन अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो उस संगठन एवं क्षेत्र के तमाम ग्रामीण फिर आंदोलन करेंगे।
इस दौरान-आलोक नागर बलराज हूण प्रेम प्रधान राकेश नागर नीरज भाटी धीरसिंह भाटी नीरज भड़ाना सचिन कसाना प्रमोद खटाना यतेंद्र नागर राजकुमार पीलवान सुशील प्रधान बसंत भाटी किरण पाल भाटी अमित मुखिया जाहिद मुंशी देशराज प्रधान सौरभ भाटी सर जी ठेकेदार सत्येंद्र प्रधान डॉक्टर मदन रोहताश नगर राज भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.