हजारों लोगो ने जनसभा में भाग लिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर बात को ध्यान से सुना।
ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारों प्राधिकरण को मिलाकर के 1670 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी परियोजना गंगाजल का भी शुभारंभ हो गया। जिसका इंतजार शहर के लोग सालों से कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा के 28 सेक्टरों में यहाँ से गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जिले के निवासियों ने बीजेपी को तीनों विधानसभा सीटों पर बड़ी जीत दिलाई थी। उसी के फलस्वरूप यहां के निवासियों को 1670 करोड़ रुपये का यह उपहार सरकार से दिया जा रहा है। समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करना ही सरकार का लक्ष्य है। सोमवार को नॉलेज पार्क फाइव में डाटा सेंटर का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर डाटा सेंटर के नए हब के रूप में विकसित हो रहा है। जेवर पहले अपराध का गढ़ था। अब वहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। अब उत्तर प्रदेश से संगठित अपराध खत्म हो चुका है। तीनों प्राधिकरणों में सर्वाधिक निवेश व रोजगार दिलाने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो रही है। देश में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर कहीं है तो वह नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के एरिया में हैं। यहां की जगमगाती सड़कें, चौड़ी व साफ-सुथरी सड़कें नई तस्वीर प्रस्तुत करती हैं। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, मेट्रो, डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी आदि बनने जा रही हैं। लाखों युवाओं के लिए रोजगार मिलेगा। यह एरिया निवेश के सबसे बेहतरीन गंतव्य के रूप में विकसित हो रहा है। पहले इस एरिया की पहचान सिर्फ आईटी-आईटीईएस के रूप में थी अब लॉजिस्टिक हब, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित हो रहा है। अब तक लोग गंगा स्नान के लिए जाते अब 85 क्यूसेक गंगाजल आपके घरों तक आ गया है। 28 सेक्टरों में गंगाजल अब मिलने लगेगा। वहीं, मार्च 2023 तक बाकी सेक्टरों में भी गंगाजल पहुंच जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है। बहुत जल्द इसे सेफ सिटी प्रोजेक्ट से जोड़ दिया जाएगा, जिससे यहां का हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट का बहुत स्कोप है। यूपीसीडा ने फ्लैटेड फैक्ट्री का नया कॉन्सेप्ट दिया है। इससे बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिलेगा। तीनों प्राधिकरणों की तरह प्रदेश के अन्य शहरों को भी सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल बनने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।
हजारों लोगो ने जनसभा में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर बात को ध्यान से सुना। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व नोएडा विधायक पंकज सिंह, एमएलसी नरेंद्र भाटी व श्रीचंद शर्मा, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी, यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ दीप चंद्र, प्रेरणा शर्मा, अमनदीप डुली, आनंद वर्धन सहित पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरणों के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट
85 क्यूसेक गंगाजल 848 करोड़, स्मार्ट एलईडी परियोजना 48 करोड़
नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट
सिटी बस टर्मिनल 157.84 करोड़, आईएसटीएमएस 68.42 करोड़, कोंडली अंडरपास 46 करोड़, बहलोलपुर अंडरपास 30.29 करोड़, शिवालिक एवं चिल्ड्रेन पार्क 8.65 करोड़, बिसरख रोड 32.35 करोड़, एसटीपी सेक्टर-168 162.67 करोड़, एसटीपी सेक्टर 123 131.11 करोड़, सेक्टर 67 में 132/33 केवी बिजलीघर 66.18 करोड़
यीडा के प्रोजेक्ट
60 एमएलडी एसटीपी का निर्माण 66.99 करोड़
यूपीसीडा के प्रोजेक्ट
कासना में फ्लैटेड फैक्ट्री के उच्चीकरण कार्यों का लोकार्पण – 1.75 करोड़