सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को धूम मानिकपुर में हो रहे अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया। करीब 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया। कालोनाइजर अवैध निर्माण कर इसे कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 66 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि वर्क सर्किल दो के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रताप सिंह व सहायक प्रबंधक राजेश निम की टीम ने बुधवार को धूम मानिकपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
धूम मानिकपुर के खसरा नंबर 1974, 1975, 1985 में पूर्ण और खसरा नंबर 2020, 2014 और 2018 के आंशिक भू भाग की 33 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कालोनाइजर यहां अवैध निर्माण कर रहे थे। प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से बुधवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया गया। करीब 33 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई, जिसकी कीमत करीब 66 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुई और दो घंटे तक चली। इस कारवाई में चार जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.