नोएडा। कपिल कुमार
नोएडा मेट्रो लगातार यात्रियों को सुखद यात्रा करवाने के लिए काम कर रही है। ब्लू लाइन से एक्वा लाइन मेट्रो को पकड़ने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब ब्लू लाइन और एक्वा लाइन दोनों मेट्रो लाइन के बीच नोएडा अथॉरिटी एयर कंडीशनर स्काईवॉक बनाने जा रही है। अधिकारियों की हुई बैठक में स्काईवॉक बनाने को लेकर मुहर लगा दी गई है। स्काईवॉक बनाने में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हर दिन करीब 50 हजार यात्री एक्वा लाइन में सफर कर रहे हैं।
अब नोएडा में यात्रियों को स्टेशन बदलने के लिए ई-रिक्शा या पैदल का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। दो मेट्रो स्टेशनों के बीच स्काईवॉक बनने के बाद आसानी से लोग अपने स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। यह स्काईवॉक अब तक नोएडा में बने सभी एफओबी की तुलना में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला होगा। इस पर एयरपोर्ट की तरह स्वचलित रैंप भी लगाया जाएगा। साथ ही सेक्टर-52 और एक्वा लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो में आने-जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। नोएडा अथॉरिटी ने प्रॉजेक्ट की डीपीआर नए सिरे से तैयार करवाकर यह टेंडर जारी कर दिया है। इसको बनने में लगभग 5 महीने का वक्त लगेगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.