स्वदेशी जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी घोषित।

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

स्वदेशी जागरण मंच की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें मेरठ प्रांत के संयोजक कपिल नारंग एवं स्वाबलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय सह समन्वयक राजीव ने गौतम बुद्ध नगर की जिला इकाई की घोषणा की एवं साथ ही 11 फरवरी से लेकर 19 फरवरी 2023 में होने वाले युवा स्वरोजगार मेले की जानकारी भी विस्तृत रूप से दी गई एवं स्वावलंबी भारत अभियान के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई डॉ राजीव ने अभियान से युवाओं में एक राष्ट्रव्यापी परिवर्तन आए जिससे युवा नौकरी लेने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने एवं सरकार द्वारा चला रही चल रही विभिन्न योजनाओं के साथ अपने नए स्टार्टअप एवं स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े इसके लिए आने वाले दिनों में स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत देशभर में आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रम एवं जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जिला संयोजक श्री मनोज पारीक ने बताया की मंच दिसंबर माह में जिला स्वरोजगार मेले का आयोजन भी करेगा। जिसके तहत नए स्टार्टअप एवं युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित प्रेरित किया जाएगा। सह संयोजक देवी सिंह ने भी स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत जिले में चलाए गए अभियान एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की।

मंच के गौतम बुध नगर जिले में विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई मनोज पारीक जिला सयोजक, देवी सिंह सह संयोजक गौरव सत्यार्थी जिला प्रचार प्रमुख गौतम खन्ना जिला संपर्क प्रमुख, आशीष भट्ट एवं मृदुल धारीवाल को विचार विभाग प्रमुख, डॉ दीपक बंसल सह विचार प्रमुख, दुष्यंत पाल, डॉक्टर संदीप चौधरी को सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है साधना मिश्रा महिला प्रमुख, कुमु भटनागर सह महिला प्रमुख, राम को संघर्ष वाहिनी प्रमुख, अनुज सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख, एवं जिला कार्यकारिणी में अशोक मिश्रा, निरंजन चाहर, विजय वीर, सुनील, अतुल चौहान, देवेश यादव, मार्गदर्शक मंडल में रमेश चंद्र शर्मा डॉ दीपक शर्मा जी निरंजन चाहर, शैलेश शुक्ला को रखा गया है इस अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी से डॉ मृदुल धारीवाल ने भी अपने विचार रखे एवं विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी वही बैंकिंग सेक्टर से जुड़े आशीष भट्ट ने भी एम एस एम ई सेक्टर के द्वारा सरकारी योजनाओं में दिए जाने वाले स्वरोजगार हेतु ऋण की विस्तृत जानकारी बैठक में कार्यकर्ताओं से साझा की।

Related posts

Leave a Comment