मूलभूत सुविधाओं से वंचित सोसायटी निवासियों के साथ नेफोमा ने ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी से की मीटिंग।

ग्रेटर नोएडा। अशोक तोंगड़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 ओमिक्रोन स्थित सुपरटेक सीजार सोसायटी व ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी की वेदांतम रेडिकोन के सोसाइटी निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मुलाकात कर सोसाइटी में हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि लगभग दो महीना पहले वेदांतम बिल्डर और फ्लैट बॉयर्स की मीटिंग प्राधिकरण द्वारा कराई गई थी मीटिंग के बाद जो कार्य बिल्डर द्वारा बोले गए थे उनमें से आधे कार्य भी बिल्डर द्वारा नहीं किए गए और दीपावली पर तीन फ्लेट बिल्डर की लापरवाही से आग लगने के बाद से बिल्डर व मेंटेनेंस टीम की तरफ से निवासियों को परेशान किया जा रहा है और मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सिर्फ मेंटेनेंस बिल दिया जा रहा है

सुपरटेक सी जार के निवासियों ने कहा सुपरटेक बिल्डर और उसकी मैनिंटेनेंस टीम के द्वारा सेक्टर ओमिक्रो 1, सुपरटेक सीजार सोसाइटी में अवैध रूप से खाली पड़ी पार्किंग को बेचने व बिल्डर और उसकी टीम के द्वारा सोसाइटी निवासियों को जबरन पार्किंग को खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं सुपरटेक सोसाइटी में बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण किया गया है और सोसायटी निवासियों के फ्लैटों की रजिस्ट्री भी नही हो पा रही हैं, माननीय कोर्ट के आदेश के अनुरूप सुपरटेक बिल्डर कोई खरीद फरोख्त नही कर सकता है।

इसके बाद भी सुपरटेक और उसकी टीम निवासियों को मजबूर कर रही है

सोसायटी के महासचिव वरुण वर्मा का कहना है की बिल्डर द्वारा इस तरह का व्यवहार बिलकुल अनुचित है और जब तक सोसायटी की रजिस्ट्री नही शुरू होती , तब तक कोई निवासी पार्किंग नही खरीदेगा, पहले से ही सोसाइटी निवासी रजिस्ट्री ना होने से परेशान है और उस पर इस तरीके से लोगो को परेशान करने का और पैसे उगाही करने का तरीका अपनाया जा रहा है, निवासियों की तरफ से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आग्रह है की तुरंत सुपरटेक बिल्डर को नोटिस जारी किया जाए और निवासियों को इस डर के माहौल से निजात दिलवाई जाए।

मीटिंग में उमेश सिंह, पंकज पैसल, कृष्णा राय, पवन मिश्रा, सोमनाथ, शांति श्रीनिवासन, अंबिका जसरोटा, नीलम यादव, चारू वर्मा, किशन यादव आदि सदस्यों ने भाग लिया प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव व बिल्डर मैनेजर आराधना सिह सामिल रही।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment