बार एसोसिएशन के कर अधिवक्ताओं की माँगो के आगे झुका राज्य कर विभाग, धरना व हड़ताल समाप्त।

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन (पंजीकृत) व नॉएडा बार एसोसिएशन द्वारा धरना व हड़ताल का दूसरा दिन असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार के तबादले व सचल दल कार्यालय राज्य कर विभाग से भ्रष्ट परिवेटाईजड सिंडिकेट को समाप्त करने की माँग व साथी अधिवक्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में अड़े कर अधिवक्ताओं की माँगो को राज्य कर विभाग गौतम बुध नगर ने स्वीकार करते हुए एक लिखित सूचना के माध्यम से एडीशनल कमिशनर राजाराम गुप्ता, जोईंट कमिशनर् मनोज विश्कर्मा व राश्मी श्रीवास्तव द्वारा लिखित सहमति पत्र बार एसोसिएशनस को धरना स्थल पर प्रदान किया गया व अधिवक्ताओं से धरना व हड़ताल समाप्त करने की अपील की, अधिवक्ताओं द्वारा माँगे पूर्ण होने व सहमति पत्र का स्वागत करते हुए अधिकारियों के अनुरोध पर धरना व हड़ताल को बार एसोसिएशनस द्वारा समाप्त किया गया।

शीतल त्यागी, गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन व अध्यक्ष दीपक मंगल नोएडा बार एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि एडिशनल कमिशनर राज्य कर विभाग गौतम बुध नगर द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है की भविष्य में राज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी अधिवक्ता भाइयों के साथ सम्मान पूर्वक पेश आएँगे व यह भी बताया कि असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार के सचल दल से तत्काल तैनाती हटाने हेतु मुख्यालय को आख्या प्रेषित कर दी गयी है जिस पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही सम्पन की जाएगी।

धरने में भारी संख्या में कर अधिवक्ताओं ने शिरकत कर एक स्वर में अपनी माँगों की आवाज़ को बुलंद कर अपनी माँगो को पूरा कराया, धरने में पूर्व अध्यक्ष सुशील नागर, रविंद्र बंसल, पूर्व महासचिव व उपाध्यक्ष अंकित गोयल, अश्विनी शर्मा, सचिव विनय गोयल, अनिल चौहान, सचिन गर्ग, सह सचिव एम.सी. शर्मा, कोषाध्यक्ष इंद्राज, समस्त कार्यकारिण सदस्य व समस्त अधिवक्ता उपस्थिति रहे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment