बिल्डर के अवैध निर्माण पर अंतिम पत्र की मियाद खत्म होने के बाद भी क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।

ग्रेटर नोएडा । कपिल कुमार

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा टू में बने के बी कांपलेक्स बिल्डर द्वारा कंपलेक्स में अवैध निर्माण किया गया है बिल्डर ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर पक्की कार पार्किंग बना दी है साथ ही बिल्डर द्वारा एफआर एरिया से ज्यादा निर्माण भी किया हुआ है और बिल्डर ने पांचवें माले पर बने सर्विस एरिया (AC ROOM & ELECTRIC PANEL ROOM) को भी गिलास से कवर्ड करके किराए पर उठा दिया है जिसकी एवज में बिल्डर द्वारा लाखों रुपए किराया वसूला जा रहा है।

बिल्डर के इस कृत्य की बार-बार शिकायत प्राधिकरण से की गई जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही के नाम पर बिल्डर को दो पत्र जारी किए गए जिसमें एक पत्र में बिल्डर पर 5 लाख की पेनल्टी लगाई गई और ग्रीन एरिया को पक्की कार पार्किंग बनाने वाले एरिया को 7 दिन का समय पक्के निर्माण को हटाने के लिए दिया गया और दूसरा पत्र नियोजन विभाग की तरफ से जारी किया गया जिसमें बिल्डर द्वारा किए गए अवैध निर्माण और कवर्ड सर्विस एरिया को नक्शे के अनुसार करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने माना है कि बिल्डर द्वारा ग्रीन एरिया को भी कवर किया गया है और सर्विस एरिया को कबर्ड कर लाखों रुपए किराया अवैध रूप से वसूला जा रहा है।

धारा 10 का नोटिस जारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर द्वारा किए अवैध निर्माण को हटाने के लिए भी नोटिस जारी कर दिया है और उसकी भी समय सीमा बीत चुकी है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी बिल्डर व कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है ऐसा क्यों?

अब नोटिस का समय समाप्त हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन बिल्डर ने कुछ भी नहीं किया है ग्रीन एरिया भी नहीं बनाया है और ना ही सर्विस एरिया को भी खाली नहीं किया गया है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कोई कार्यवाही बिल्डर के ऊपर नहीं की गई है इससे साफ नजर आता है कि बिल्डर और अधिकारियों का गठजोड़ है जिसके चलते आज तक बिल्डर पर कार्यवाही नहीं हो पाई है।

बिल्डर ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर पक्की कार पार्किंग बना दी

Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment