ग्रेटर नोएडा में पीएनजी की सप्लाई हुई थी बाधित, लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार देर शाम को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की घरेलू गैस आपूर्ति (पीएनजी) अचानक ठप हो गई थी। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटीओं में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी एक व दो के विभिन्न एवेन्यू के साथ-साथ आसपास की लगभग 2 दर्जन से अधिक सोसायटीओं में घरेलू गैस की आपूर्ति बाधित रही।
लोगों का आरोप है कि गैस आपूर्ति बाधित होने की कोई सूचना भी नहीं दी गई थी। हालांकि घरेलू गैस आपूर्ति ठप होने के पीछे तकनीकी कारण बताया जा रहा है सोसाइटी के लोग लगातार उपभोक्ता कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क साध रहे हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि कस्टमर केयर की ओर से जानकारी दी गई थी कि पूरे ग्रेटर नोएडा शहर में आपूर्ति प्रभावित हुई थी।
मुख्य लाइन में हुआ था लीकेज
कंपनी ने 1 घंटे में आपूर्ति सामान्य किए जाने का दावा किया है, लेकिन कई घंटो बाद सेवाएं बहाल हुई। आईजीएल से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे के पास सीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली मुख्य लाइन में लीकेज हो गया था। जिसे आईजीएल की टीम दुरुस्त करने में जुटी थी।
करीब 8 बजे घरेलू गैस की आपूर्ति हुई बंद
पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के अमित अमनप्रीत सिंह ने बताया कि रात करीब 8:00 बजे घरेलू गैस की आपूर्ति ठप हो गई थी। जिस समय आपूर्ति ठप हुई घर में परिवार के सदस्य खाना बना रहे थे। कई अन्य सोसायटी ओं में भी आपूर्ति ठप होने की वजह से खाना नहीं बन पाया। इसके बाद सोसाइटी के लोग बाहर से खाना आर्डर कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment