गाजियाबाद। नगर निकाय के चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार शाम को नगर निकायों के अध्यक्ष की सीट पर आरक्षण की घोषणा शासन ने कर दी है। गाजियाबाद में महापौर की सीट अनारक्षित हुई है, ऐसे में न केवल इस सीट पर जीत हासिल करने बल्कि टिकट के लिए भी दावेदारों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
गाजियाबाद नगर निगम के महापौर की सीट पर अब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ही कब्जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी तैयार कर रहे हैं। भाजपा के सामने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने की चुनौती होगी तो दूसरी पार्टियों को लगातार मिल रही हार के शर्मनाक रिकार्ड को तोड़ना चुनौतीपूर्ण होगा।
इस तरह है आरक्षण
नगर पालिका परिषद मोदीनगर के अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति, नगर पालिका परिषद मुरादनगर के अध्यक्ष की सीट अनारक्षित, नगर पालिका परिषद लोनी के अध्यक्ष की सीट पिछड़ा वर्ग, नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर के अध्यक्ष की सीट पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत डासना के अध्यक्ष की सीट अनारक्षित, नगर पंचायत पतला के अध्यक्ष की सीट पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत निवाड़ी के अध्यक्ष की सीट पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पंचायत फरीदनगर के अध्यक्ष की सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है।
अनारक्षित हुई गाजियाबाद महापौर की सीट, दावेदारी को लेकर भी होगी कड़ी टक्कर
