गाजियाबाद: कामकाज बेहतर ढंग से करने व लंबित फाइलों को निस्तारित करने के मामले में गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में चौथे स्थान पर रहा। दो साल से लंबित पड़ी लाखों फाइलों को बीते एक साल में निस्तारित कर गाजियाबाद कार्यालय ने यह मुकाम हासिल किया है। पिछले दिनों विदेश मंत्रालय द्वारा देश भर के सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के नियमित कामकाज की समीक्षा की गई थी। इस दौरान सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की कार्यशैली व लंबित मामलों का आकलन किया गया, जिसके बाद गाजियाबाद कार्यालय को यह उपलब्धि हासिल हुई है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने बताया कि विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार पासपोर्ट आवेदकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
इस कारण मिला यह मुकाम
पासपोर्ट कार्यालय में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय ने विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रत्येक माह चारों शनिवार को अवकाश के दिन कार्यालय खोलकर फाइलों को निस्तारित कराया गया। इसके अलावा पासपोर्ट की लोक अदालत लगाने से भी काफी फायदा हुआ। प्रत्येक लोक अदालत में कई-कई हजार फाइलों का निस्तारण किया गया। लंबित फाइलों के आवेदक अगर संबंधित दस्तावेज पेश कर पाए तो उनका पासपोर्ट जारी कर दिया गया, अगर दस्तावेज नहीं दिए तो फाइल बंद कर दी गई।
देश भर के पासपोर्ट कार्यालय – अहमदाबाद, अमृतसर, अंडमान निकोबार, बरेली, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, गाजियाबाद, गोवा, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, जम्मू, कोलकाता, कोझिकोड, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, सूरत, तिरुचिरापल्ली, त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा, विशाखापटनम।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.