तेज रफ्तार जगुआर ने ली थी स्कूटी सवार युवती की जान, वीडियो में दिखा लग्जरी कारों का काफिला

नोएडा। सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में बीते रविवार सुबह दस बजे के करीब जगुआर कार चालक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपित सैमुअल से जब पूछताछ की गई तो कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।
लग्जरी कार चालकों का लगता है जमघट
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली के कनाट पैलेस और खान मार्केट के पास लग्जरी कार चालकों का हर शनिवार और रविवार को जमघट लगता है। यहां ज्यादातर एक-दूसरे से अनजान होते हैं। इसमें मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले ज्यादातर युवा शामिल रहते हैं। रात दस बजे के करीब दोनों जगहों पर जुटे युवा निर्णय लेते हैं कि रात में अगली सुबह दिल्ली,नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कहां चाय और काफी पीनी है। इसके बाद काफिले में ये लोग कई लग्जरी गाड़ियाें से निकलते हैं। कोई समूह नोएडा पहुंच जाता है तो कोई अन्य शहरों के लिए निकल जाता है। ऐसा हर रविवार को होता है।
पुलिस को मिला वीडियो
नोएडा पुलिस के हाथ घटना से संबंधित एक वीडियो आया है,जिसमें घटनास्थल से थोड़ी दूर कम समय के भीतर कई लग्जरी गाड़िया निकलती हुई दिख रही हैं। वीडियो में दिख रही तीन गाड़ियों को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सीज भी कर दिया है। दो अन्य गाड़ियों की पहचान कर ली गई है। सभी गाड़ियां दिल्ली से साथ में ही निकली थीं।
पूछताछ में जगुआर चालक ने बताया कि बीते रविवार को वह अपने दोस्त के साथ कनाट पैलेस पहुंचा। कई अनजान युवकों का भी यहां साथ मिला तो जगुआर कार चालक खान मार्केट पहुंचा। इसके बाद सभी ने नोएडा के सेक्टर-96 में एक्सप्रेस-वे के पास स्टारबक रेस्तरां में काफी पीने की योजना बनाई। जब सभी अपनी-अपनी कारों से नोएडा आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। तीन लग्जरी वाहनों में उस रेंज रोवर कार को भी सीज किया गया है,जो घटनास्थल के पास दिखी थी।
इसके अलावा सीज कारों में एक बीएमडब्ल्यू और एक करोड़ की एक अन्य कार शामिल है। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जगुआर कार चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
शौक के लिए करते हैं जानलेवा रेस
पूछताछ में सामने आया है कि सड़क जहां सूनी होती है वहां युवक रेसिंग भी करते हैं। हालांकि नोएडा पुलिस घटनास्थल के पास रेसिंग होने की बात से अब भी इंकार कर रही है। लोगों का कहना है कि जगुआर कार चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होना,वीडियो के आधार पर तीन अन्य कारों को सीज करना इसबात की ओर इशारा करता है कि रेसिंग के दौरान युवती की मौत हुई है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment