‘सर’ नहीं बोलने पर छात्र के साथ रैगिंग, इतना पीटा कि कंधे की हड्डी के हो गए 5 टुकड़े

नोएडा। सेक्टर-62 स्थित जेएसएस कालेज (JSS College) में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र के साथ बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने रैगिंग की। पीड़ित छात्र के स्वजन का आरोप है कि असाइनमेंट नहीं बनाने और ‘सर’ नहीं बोलने पर सीनियर छात्रों ने रैगिंग की। छात्र को इस कदर पीटा गया कि उसके बाएं कंधे की हड्डी के पांच जगह से टूट (फ्रैक्चर) गई।
मारपीट के आरोपित सीनियर छात्रों के खिलाफ स्वजन ने सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित छात्र के बयान तक दर्ज नहीं किए हैं। न ही आरोपित छात्रों की गिरफ्तारी के प्रयास किए हैं।
छात्र नहीं जा रहा कॉलेज
आरोपित छात्रों के खिलाफ रैगिंग की धारा रैगिंग प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। घटना से डरे सहमे पीड़ित छात्र ने अब दोबारा कालेज जाने से किया इनकार किया है। घटना के बाद से वह डरा सहमा है।
रात 12 बजे फोन कर असाइनमेंट के बारे में पूछा
अलीगढ़ का रहने वाला 19 वर्षीय छात्र जेएसएस एकेडमी आफ टेक्निकल एजुकेशन में बीटेक प्रथम वर्ष (कंप्यूटर डाटा साइंस) का छात्र है। सात दिसंबर की रात करीब 12 बजे पीड़ित छात्र अपने छात्रावास में पढ़ाई कर रहे थे। तभी उनके रूममेट उत्कर्ष शर्मा के फोन पर कुछ सीनियर छात्रों का फोन आया। उन्होंने उत्कर्ष के माध्यम से पीड़ित छात्र को असाइनमेंट पूरा करने के लिए कहा, लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया।
कमरे में बुलाया, बिखरी पड़ी थीं शराब की बोतलें
फिर सीनियर छात्रों ने उत्कर्ष को अपने हास्टल (संख्या-101) में बुलाया। डर के कारण पीड़ित भी सीनियर छात्रों के हास्टल में पहुंच गया। आरोप है जहां उसे शराब और बियर की कई बोतलें बिखरी दिखीं। वहां चार सीनियर मौजूद थे, जो शराब के नशे में धुत थे। सभी लगातार धूम्रपान कर रहे थे। असाइनमेंट से मना करने पर सीनियर छात्रों ने पीड़ित छात्र को गालियां देनी शुरु कर दी। पीड़ित ने कहा कि वह अपना गणित का काम कर रहा है। उसके पास अतिरिक्त समय नहीं है। अगले दिन सुबह आठ बजे क्लास भी जाना है।

Related posts

Leave a Comment