31 जनवरी तक खत्म होगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मरम्मत कार्य

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की मरम्मत का कार्य जिसे छह माह में पूरा किया जाना था। दो वर्ष बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है। 20 दिसंबर तक निर्धारित अंतिम डेडलाइन 12वीं बार फेल हो गई। इसके अलावा मार्किंग भी होनी है। ऐसे में अभी 20-25 दिन का समय और लगेगा। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण की ओर से अंतिम बार 31 जनवरी 2023 तक काम पूरा करने का समय कंपनी को दिया गया है।
वरिष्ठ प्रबंधक केबी सिंह ने बताया कि जनवरी 2021 में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम शुरू हुआ था, जिसे दो जून 2021 तक पूरा होना था। दूसरे चरण में अभी ग्रेनो से नोएडा की ओर साढ़े पांच किलोमीटर हिस्से में मरम्मत का काम बचा है। तय समय पर काम पूरा नहीं करने पर प्राधिकरण अभी तक निर्माण कंपनी सीएस इंफ्रा कंस्ट्रक्शन पर तीन करोड़ 27 लाख रुपये का जुर्माना लगा चुका है।
अब अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 जारी की गई है, चूंकि अधिक ठंड के कारण मरम्मत का काम नहीं हो रहा है। इसलिए अभी मार्किंग कराई जा रही है। 15 जनवरी के बाद ताममान बढ़ते ही मरम्मत का काम होगा। काम रात में होना है, वर्तमान में रात में कोहरे में काम करने से दुर्घटना का खतरा है। इसलिए काम बंद करा दिया गया है।
हाट इन प्लेस तकनीकी से होना था काम
सड़क के पुराने मैटेरियल को उखाड़कर उसमें जरूरत के हिसाब से नया मैटेरियल मिलाकर सड़क बनाई जा रही है। हाट इन प्लेस तकनीक पर मरम्मत करने का काम जनवरी 2021 में शुरू हुआ था। काम दो जून 2021 तक पूरा करना था, लेकिन अभी तक अधूरा है। इस बीच 11वीं डेडलाइन निकल गई। प्राधिकरण ने 12वीं डेडलाइन तय कर 20 दिसंबर तक का समय दिया था, लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हो सका।

Related posts

Leave a Comment