नोएडा। परिषदीय स्कूलों के छात्रों के लिए नया साल खुशियां लेकर आया हैं। नए सत्र में छात्र खुले आसमान के नीचे नहीं बल्कि नए भवन में बैठकर पढ़ाई करते दिखाई देंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 24 स्कूलों में नए भवन का निर्माण कराया जाना है। सबसे अधिक जेवर ब्लाक के 20 स्कूलों को नए भवन मिलेंगे। वहीं दो स्कूल बिसरख और दादरी ब्लाक के भी है। जेवर ब्लाक के अधिकतर स्कूलों में छात्रों की संख्या के सापेक्ष कमरे नहीं थे।
कई स्कूलों में छात्रों को जमीन पर बैठकर मजबूरी में पढ़ाई करनी पड़ती हैं। जेवर ब्लाक में जिन स्कूलों में नए भवन का निर्माण होने जा रहा है। उनमें से अधिकतर स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी अधिक है। कई प्राथमिक स्कूलों में दो कमरों में ही कक्षा एक से पांच तक की कक्षा संचालित हो रही है। दो कमरों में कक्षाओं के संचालित होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। वहीं कुछ स्कूलों के पास भवन नहीं होने के कारण उन्हें दूसरे स्कूलों का सहारा लेना पड़ रहा है। नए भवन का निर्माण हो जाने से उन्हें अपना स्कूल मिल जाएगा और छात्रों को भी खुले में बैठकर पढ़ाई करने से मुक्ति मिल जाएगी।
लोक निर्माण विभाग को किया गया चयनित
स्कूलों के पुन निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी का चयन किया जाना था। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लोक निर्माण विभाग गौतमबुद्ध नगर को चुना गया है। टेंडर की प्रकिया पूरी होने के बाद स्कूलों में नए भवन के निर्माण कार्य शुरू होंगे। नए भवनों के निर्माण के लिए मार्च 2023 तक का समय नियत किया गया है। नए सत्र में छात्रों की कक्षाएं नए भवन में ही संचालित की जाएगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.