डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के दौरे के लिए चमकाया गया अस्पताल, CMO ने अव्यवस्था को दूर करने के दिए निर्देश

नोएडा। सूबे के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बृहस्पतिवार को सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के साथ कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए गई व्यवस्थाओं से रूबरू होंगे। उपमुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे कोविड अस्पताल में मेरठ मंडल के सभी सीएमओ के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
उपमुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर बुधवार को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के साथ दरवाजों, खिड़की, वार्ड और शौचालय में फैली गंदगी को साफ करने का काम देर शाम तक चलता रहा। अधिकारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटे रहे।
समय पर मुस्तैद रहने के निर्देश
जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पवन कुमार अरुण और सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा ने बैठक कर सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों, सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को ड्रेस में समय से ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री को अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के साथ नई शुरू होने वाली सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल में स्थानांतरित करने का भी मुद्दा उठाया जाएगा। बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। उपमुख्यमंत्री के दौरे से विभागीय अधिकारी, कर्मचारी भयभीत हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन समय से ड्यूटी करने समेत अन्य साधन और संसाधनों की बेहतर व्यवस्था को लेकर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
CMO ने दिए निर्देश
सीएमओ ने सभी विभागों के प्रमुखों को मूलभूत सुविधाओं में कमियों को दूर करने के साथ समय से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों और सभी कर्मियों की समय से उपस्थिति समेत आवश्यक औषधियों, उपकरणों को सुसज्जित रखने, अस्पताल को स्वच्छ रखने, अभिलेखों का रखरखाव ठीक करने का निर्देश दिया है। बुधवार को जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी, पंजीकरण, टीकाकरण, भर्ती, स्टोर, दवा का रजिस्टर मेंटेन करते नजर आए। देर शाम तक सफाई चलती रही।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment