नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों की शुरुआत कर रही है। जहां पर चुनावी रणनीतियों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा का एससी/एसटी मोर्चा कर्नाटक के मैसूर में 6 जनवरी से शुरू होने वाली बैठक करेगा। इस बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।
कर्नाटक दौरे पर जेपी नड्डा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी एससी/एसटी मोर्चा के सदस्यों के साथ रहेंगे। ये बैठकें सभी चुनावी राज्यों में आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मैसूर में 6 जनवरी से तीन दिवसीय बैठक आयोजित की गई है।
दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार है कर्नाटक
आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए कर्नाटक सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई मौकों पर कर्नाटक को दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार भी बताया है। कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा मंथन कर रही है। ऐसे में एससी/एसटी मोर्चा की बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
जनसभा में शामिल हुए 5 लाख लोग
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पहले ही एससी/एसटी वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने के अपने फैसले से विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी है। बता दें कि भाजपा ने एसटी के लिए बेल्लारी में पहली जनसभा आयोजित की थी, जिसमें 5 लाख लोग शामिल हुए थे। इस बैठक में जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। कर्नाटक की एससी/एसटी समुदाय के प्रभुत्व वाली 75 से 80 विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री बोम्मई वोट हासिल करने के लिए अधिक से अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.