आज सुबह अजायपुर में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर।

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज अजायपुर में अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाया। कालोनाइजर अवैध कालोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। खाली कराई गई जमीन कीमत करोड़ो रुपये आंकी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग व भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल छः के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक पी.पी मिश्रा की टीम ने बुधवार को गांव अजायपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अजायपुर के खसरा नंबर 7 की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कालोनाइजर यहां अवैध कालोनी काट कर रहे थे। अवैध निर्माण हटाने से पहले प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस दी गई, लेकिन कालोनाइजरों पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसके चलते स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों मदद से अतिक्रमण को ढहा दिया गया।

Related posts

Leave a Comment